Kings XI Punjab (KXIP) are known for their knack of constant chopping and changing, having tried out 11 captains in 12 seasons so far and a possible new captain for the upcoming season. Not only the captains, but the constant changes in personnel during and between seasons have also been a habit of the franchise. This inconsistency has been one of the major reasons why KXIP are yet to win an IPL trophy. 42.70 Crores are in the purse of Preity Zinta and the team is going to buy freely.
किंग्स इलेवन पंजाब को हर सीजन खिताब के लिए तरसना पड़ा है. किंग्स इलेवन पंजाब हर साल खिताबी जीत के इरादे से उतरती जरूर है. मगर, टीम को निराशा ही हाथ अब तक लगी है. हालांकि, टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. बावजूद, इसके टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल की नीलामी में होनी है. और प्रीति जिंटा इस नीलामी में जमकर खरीददारी भी करने वाली है. चूँकि, टीम के पर्स में 42.70 करोड़ है. साथ ही टीम में 9 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने की जगह भी है.
#KingsXIPunjab #IPL2020 #IPLAuction2020